हिंदू पंचांग के अनुसार, दिवाली का त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मनाया जाता है. इस साल दिवाली 4 नवंबर 2021, गुरुवार को मनाई जाएगी. इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विशेष महत्व होता है. इस साल दिवाली के दिन ग्रहों का दुर्लभ संयोग बन रहा है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, दिवाली के दिन चार ग्रह एक ही राशि पर विराजमान रहेंगे. जिसके कारण इस साल की दिवाली अत्यंत शुभ मानी जा रही है.
दिवाली के दिन चार ग्रहों की युति बन रही है. इस दिन तुला राशि में सूर्य, बुध, मंगल और चंद्रमा मौजूद रहेंगे.
अमावस्या तिथि 04 नवंबर को सुबह 06 बजकर 3 मिनट से प्रारंभ होकर 05 नवंबर की सुबह 02 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी. दिवाली लक्ष्मी पूजन का समय शाम 06 बजकर 09 मिनट से रात 08 बजकर 20 मिनट तक है. लक्ष्मी पूजन की कुल अवधि 1 घंटे 55 मिनट की है.
हिंदू पंचांग के अनुसार, धनतेरस का त्योहार कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को मनाया जाता है. इस साल धनतेरस 2 नवंबर 2021 को है.
छोटी दिवाली इस साल 3 नवंबर 2021 को है. इस दिन को रूपचौदस भी कहा जाता है.
इस साल गोवर्धन पूजा 5 नवंबर 2021, शुक्रवार को है.
भाई-बहन को समर्पित त्योहार भाई दूज इस साल 6 नवंबर 2021, शनिवार को है.