मीडिया रिपोर्ट्स में कृष 4 को लेकर तरह-तरह की ख़बरें छाई हैं. एक रिपोर्ट की मानें तो इसमें ऋतिक के अपोज़िट दीपिका पादुकोण हो सकती हैं, साथ ही इसमें ऋतिक हीरो और विलेन दोनों ही भूमिका में हो सकते हैं. आपको बता दें कि कृष 3 में ऋतिक के अपोज़िट प्रियंका चोपड़ा थीं, वहीं फ़िल्म में विलेन की भूमिका में कंगना रनौत थीं.