दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) ने MAMI (मुंबई एकेडमी ऑफ मूविंग इमेज) के चैयरपर्सन पद से इस्तीफा दे दिया है. दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस से ये खबर शेयर कर बताया कि उन्होंने अध्यक्ष के रूप में MAMI को छोड़ने का फैसला किया है.
दीपिका ने अपने नोट में लिखा, 'MAMI के बोर्ड में होने के नाते और चेयरपर्सन के रूप में सेवा करना एक अच्छा अनुभव रहा है. हालांकि, मुझे एहसास हुआ है कि अपने काम के चलते मैं MAMI पर ध्यान देने में असमर्थ हूं.'
बता दें दीपिका 2019 में फिल्म निर्माता किरण राव(Kiran Rao) की जगह MAMI की चेयरपर्सन बन गईं थीं. दीपिका ने अपनी नियुक्ति को एक बड़ी जिम्मेदारी बताया था.