फिल्म 'धूम' की सीरीज के चौथे पार्ट को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है. फिल्म की पहली फ्रैंचाइजी में जॉन अब्राहम, दूसरी में ऋतिक रोशन और तीसरी में आमिर खान ने जबरदस्त एक्शन कर दर्शकों को इंप्रेस किया था. खबरों के मुताबिक, अब 'धूम 4' में जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन एक साथ नजर आ सकते हैं. इसके अलावा खास बात ये भी है कि दीपिका पादुकोण इस फिल्म में लेडी विलेन के किरदार में दिखेंगी.