रीसेंटली सोशल मीडिया पर सारे पोस्ट डिलीट करने के बाद दीपिका पादुकोण ने न्यू इयर वेकेशन पर फैमिली के साथ रणथंभौर में बिताए हुए पलों को शेयर किया है. वीडियोज में पार्क के अंदर घूमता हुआ टाइगर, चहचहाती चिड़िया और खूबसूरत नजारा दिख रहा है. इसके साथ ही दीपिका ने लिखा, 'एक कॉम्प्लिमेंट जो मुझे अपने परिवार और दोस्तों से अक्सर मिलता है, वह यह है कि जो कुछ भी मैंने प्रोफेशनली हासिल किया है उसके चलते व्यक्तिगत तौर पर मैंने खुद को जरा-सा भी नहीं बदला है.'