दिल्ली के सभी सरकारी दफ्तरों में अब 25 से 50 फीसदी की जगह 100 फीसदी स्टाफ काम करेगा. राजधानी में कम होते कोरोना के मामलों के तहत केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार देर रात ये बड़ा फैसला लिया. खबरों के मुताबिक, दिल्ली सरकार व दिल्ली में मौजूद सभी सरकारी कार्यालय, निकाय, निगम और निजी संस्थानों में ये नियम लागू माना जाएगा. इससे पहले दिल्ली सरकार ने 115 निजी अस्पतालों को कोविड वार्ड और आईसीयू में बेड्स को कम करने का आदेश जारी किया था. वहीं कोरोना के नए स्ट्रेन के खतरे के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने ब्रिटेन से दिल्ली आने वाले यात्रियों के लिए जारी दिशानिर्देशों में संशोधन किया है. अब 31 जनवरी तक यूके से दिल्ली आनेवाले लोगों को 14 दिनों तक क्वारंटीन रहना होगा.