दिल्ली में बढ़ रहे ऑक्सीजन संकट (Oxygen Crisis) को दूर करने के लिए अस्पताल अब अपनी व्यवस्थाएं और बेहतर करने में तेजी से जुट गए हैं. इसी कड़ी में RML अस्पताल के अंदर 200 ऑक्सीजन बेड्स बढ़ाए गए हैं. RML अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. राणा एके सिंह ने बताया कि हॉस्पिटल में पहले 24 ICU बेड थे लेकिन अब 46 हो गए हैं. इसके अलावा कोविड के 205 बेड्स थे लेकिन अब 200 ऑक्सीजन बेड्स और जोड़े गए हैं.