पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाका में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ. इलाके में फैक्ट्री की छत गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. जबकि दो लोग घायल हो गए. मृतकों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं. इस घटना में घायल दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है.मोटर बाइंडिंग की छोटी सी फैक्ट्री में ओवरलोड के चलते ये हादसा हुआ.
वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.