दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने नर्सरी, किंडर गार्डन और क्लास वन में दाखिले के लिए बच्चे की उम्र को कम करने का फैसला लिया है. सरकार ने अब दाखिले के लिए बच्चे की उम्र में 30 दिन तक की रियायत दे दी है. यानि दाखिले के लिए जो अधिकतम और न्यूनतम आयु सीमा है, उसमें 30 दिन तक की छूट मिल सकेगी. एडमिशन के लिए अभी जो नियम है, उसके मुताबिक नर्सरी में दाखिले के लिए 31 मार्च 2021 को बच्चे की उम्र 3 वर्ष से ज्यादा लेकिन 4 वर्ष से कम होनी चाहिए. जबकि केजी में एडमिशन के लिए 31 मार्च 2021 को बच्चे की उम्र 4 साल से ज्यादा लेकिन 5 साल से कम होनी चाहिए. वहीं कक्षा एक में दाखिले के लिए 31 मार्च 2021 को बच्चे की उम्र 5 वर्ष से अधिक लेकिन 6 वर्ष से कम होनी चाहिए