हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. बुधवार को दिल्ली के गोमती अपार्टमेंट के उनके फ्लैट में उनका शव फंदे से लटका मिला. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के मुताबिक, गेट अंदर से बंद था. पुलिस को गेट तोड़कर अंदर दाखिल होना पड़ा. पुलिस के मुताबिक अभी तक किसी सुसाइड नोट की बात सामने नही आई है. सांसद रामस्वरूप के स्टाफ ने बताया कि बुधवार सुबह जब वो कमरा खोलने गया तो वह अंदर से लॉक था, बार-बार आवाज लगाने के बाद भी कमरा नहीं खुला, फिर उसने पुलिस को फोन किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. उधर अपने सांसद की मौत के बाद बीजेपी ने बुधवार को होने वाली संसदीय दल की बैठक को रद्द कर दिया है.