कोरोना वायरस की संभावित तीसरी लहर (Third Wave of Corona Virus) की चर्चाओं के बीच राजधानी दिल्ली ने भी कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) पर प्रतिबंध लगा दिया है. यानी इस साल दिल्ली के निवासी भी कांवड़ यात्रा में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. कोरोना के खतरे को देखते हुए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट ऑथोरिटी ने कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया.
इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने भी कांवड़ यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया था. डीडीएमए ने दिल्ली के सभी जिला मजिस्ट्रेट और जिला पुलिस आयुक्तों को एडवाइजरी भेजी है और कहा है कि इसका सख्ती से पालन हो. एडवाइजरी में साफ लिखा है कि कोविड-19 को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. इस दौरान किसी भी समारोह, जुलूस, सभा आदि की अनुमति नहीं दी जाएगी. साथ ही आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश हैं.
यह भी पढ़ें: UP: महिला के ऊपर बैठा दरोगा, Video Viral होने पर चढ़ा सूबे का सियासी पारा