कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज के तीसरे दिन भी दिल्ली में तमाम दिग्गजों ने वैक्सीन की पहली डोज ली. दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने अपने माता-पिता के साथ LNJP जाकर कोरोना का टीका लगवाया. गुरुवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी वैक्सीन का डोज लिया. इसके अलावा केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वसंत विहार के फोर्टिस अस्पताल में टीका लगवाया. इसके बाद तमाम हस्तियों ने कहा कि उन्हें वैक्सीन लगवाने में किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई. CM केजरीवाल ने आम लोगों से भी वैक्सीन लगवाने की अपील की.