दिल्ली में मंगलवार को कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने के दो मामले सामने आए. आजादपुर इलाके में दो युवकों पर चोरी का आरोप लगाते हुए भीड़ ने उन्हें इतना मारा कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई. पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी खंगाल रही है. वहीं दूसरी तरफ राजौरी गार्डन में पड़ोसी से झगड़े के दौरान एक युवक की मौत हो गई. पड़ोसियों ने लाठी डंडे से युवक के परिवार पर भी हमला किया जिसमें युवक के माता-पिता समेत परिवार के दूसरे लोग घायल हो गए. पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.