कोरोना की दूसरी लहर दिल्ली (Delhi) में कम होती दिखाई दे रही है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण (Covid) के 1072 नए केस मिले हैं, वहीं 117 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा इसी दौरान 3725 कोरोना मरीज ठीक भी हुए. दिल्ली में कोरोना संक्रमण (infection) दर घटकर 1.53 फीसदी पर पहुंच गई है. यह 24 मार्च के बाद सबसे कम है. 24 मार्च को संक्रमण दर 1.52 फीसदी थी. बता दें नए मामलों के बाद दिल्ली में कुल केस 14 लाख 22 हजार 549 हो गए हैं, वहीं मृतकों की संख्या की 23 हजार 812 हो गई है.