कोरोना के खिलाफ देश भर में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन प्रोग्राम शुरू होने वाला है. इधर दिल्ली सरकार ने भी प्रोग्राम को लेकर खासे इंतज़ाम किए हैं.मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में 81 अलग-अलग जगहों पर टीकाकरण किया जाएगा. हर एक जगह पर 100 लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. यानि एक दिन में कुल 8,100 लोगों का टीकाकरण होगा. सीएम केजरीवाल ने बताया कि कोरोना की वैक्सीन हफ्ते में 4 दिन लगाई जाएगी और ये दिन होंगे सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार. आपको बता दे कि 16 जनवरी को 3 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा.