राजधानी दिल्ली(Delhi Coronavirus Update) में रविवार को कोरोनावायरस के 66 नए केस मिले और 2 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई. राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस की पॉजिटिविटी 0.9 फीसदी पर आ गया है. दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 25,043 हो गई है. फिलहाल दिल्ली में कोरोनावायरस के 579 एक्टिव केस हैं जिनमें से 167 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या में भी लगातार आ रही गिरावट के बाद अब दिल्ली में एक्टिव कोविड मरीजों की दर 0.04% पर आ गई है.
बता दें कि सोमवार से दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए मेट्रो और बसों में 100 फीसदी यात्रियों को अनुमति मिल गई है लेकिन खड़े होकर यात्रा करने पर पाबंदी है. वहीं 50% क्षमता के साथ सिनेमाघर खोले जा रहे हैं. स्कूल बंद रहेंगे लेकिन कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ को खोला जा रहा है ताकि छात्र प्रैक्टिकल, वायवा या अन्य जानकारियां ले सकें. वहीं शादियों और शोक सभाओं में अब 100 लोग जुट सकेंगे.
यह भी पढ़ें: Himachal Landslide: किन्नौर में बड़ा हादसा, वाहन पर पत्थर गिरने से दिल्ली के 9 पर्यटकों की मौत