रैपर यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) को दिल्ली की कोर्ट ने नोटिस भेजा है. उनकी पत्नी शालिनी तलवार (Shalini Talwar) के नए आवेदन पर कोर्ट ने उन्हें यह नोटिस जारी किया है. समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक शालिनी ने आवेदन में लिखा है कि संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हनी सिंह के पास जितनी भी संपत्ति है, उसे ट्रांसफर या बेचने की अनुमति उनके पति को न दी जाए.
बता दें, हनी सिंह की पत्नी ने उनपर और उनके पूरे परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है. 2 सितंबर को हनी सिंह खुद दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में पेश भी हुए थे. इस केस में अगली सुनवाई 28 सितंबर को होनी है.
मुंबई, दिल्ली, चंडीगढ़ के अलावा भी हनी सिंह के पास दुबई में भी काफी प्रॉपर्टी है. जिसके बारे में उनकी पत्नी शालिनी को जानकारी है. वो चाहती हैं कि रैपर वहां की प्रॉपर्टी किसी और को ट्रांसफर न कर दें.
ये भी पढ़ें : Saif Ali Khan को महंगी शादियों से क्यों लगता है डर? The Kapil Sharma Show पर बताई वजह