राजधानी दिल्ली से मर्डर (Delhi murder) की एक खौफनाक वारदात सामने आई है. दिल्ली के वसंत विहार (Vasant Vihar) में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमार मंगलम (Former Union Minister P Rangarajan Kumaramangalam) की पत्नी की हत्या कर दी गई. किट्टी कुमारमंगलम 67 साल की थीं. बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 9 बजे राजू नाम का धोबी उनके घर आया तब नौकरानी ने दरवाजा खोला. आरोप है कि धोबी ने नौकरानी को जबरदस्ती एक कमरे में घसीट कर बंद कर दिया. इसी बीच दो अन्य लड़के अंदर आए और किट्टी कुमारमंगलम का गला घोंट दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों फरार हो गए. नौकरानी ने कहा कि वे ज्वेलरी और नदगी लेकर फरार हो गया.
नौकरानी के बयान के बाद पुलिस ने रात में ही राजू को गिरफ्तार कर लिया. 24 साल का राजू वसंत विहार के ही भंवर सिंह कैम्प में रहता था. वारदात में शामिल बाकी दो आरोपियों की भी पहचान हो गई है, जिनकी तलाश जारी है.