दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए केजरीवाल सरकार ने ऑपरेशन 'ग्रीन' तैयार किया है. इसके तहत सड़क के किनारे घास लगाई जाएगी ताकि धूल ना उड़े और प्रदूषण को रोका जा सके.
इसके साथ ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राजधानी की सड़कों को यूरोपियन देशों जैसी खूबसूरत बनाने की भी प्लानिंग कर रहे हैं.
इसी पर चर्चा के लिए गुरुवार को उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. सीएम केजरीवाल ने कहा कि जल्द ही सड़कों के री-डिजाइन को लेकर कंसल्टेंट नियुक्त कर दिए जाएंगे. री-डिजाइन के बाद सड़क के किनारे खाली जमीन पर ग्रीन बेल्ट या घास लगाई जाएगी, ताकि हरियाली की वजह से सड़कें खूबसूरत दिखें और धूल से होने वाला प्रदूषण कम किया जा सके.