कोरोना के बढ़ते मामले के तहत देशभर में वैक्सीनेशन प्रोग्राम (vaccination program) पर जोर दिया जा रहा है. लेकिन वैक्सीन की कमी इस अभियान का रोड़ा बन रही है, और विभिन्न राज्य केंद्र से ज्यादा वैक्सीन की मांग कर रहे हैं. दिल्ली सरकार (Delhi government) ने भी सोमवार को वैक्सीन खत्म होने की बात कहते हुए केंद्र से जल्द से जल्द सप्लाई की मांग की है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain ) ने बताया कि यहां Covaxin का मात्र एक दिन का ही डोज बाकी है जबकि Covishield का 3 से 4 दिन की खुराक बची है.
इससे पहले सीएम केजरीवाल ने भी वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठाते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को चिट्ठी भी लिखी, जिसमें उन्होंने कहा कि 'दिल्ली में 18-45 साल के 92 लाख लोग हैं, आप सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को निर्देश दें कि मई से जुलाई के दौरान हर महीने 60 लाख वैक्सीन डोज़ दिल्ली को सप्लाई करें.