देश के कुछ हिस्सों में कोरोना के केसों में फिर से उछाल आने के बाद दिल्ली में बाहर से आने वालों पर सख्ती हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब से दिल्ली आने वालों को RTPCR की नेगटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा. ये रिपोर्ट 72 घंटे पुरानी नहीं होनी चाहिए. कहा जा रहा है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी जल्द इस बारे में आदेश जारी कर देगा और इससे जुड़ी फाइलें उपराज्यपाल को पहले ही भेज दी गई हैं. इन पांच राज्यों में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं. यही नहीं मंगलवार को दर्ज केसों में 86 फीसदी इन्हीं राज्यों से हैं.