दिल्ली में रहने वालों को कोविड वैक्सीन देने की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार सबको वैक्सीन देने के लिए तैयार है. CM केजरीवाल ने जानकारी दी कि दिल्ली में पहले 51 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी, जिनमें तीन लाख लोग फ्रंटलाइन वर्कर होंगे. इनमें डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब वैक्सीन आएगी तो जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन है, उन्हीं को वैक्सीन सबसे पहले मिलेगी.