देश की राजधानी ऑक्सीजन(OXYGEN) की किल्लत से बुरी तरह जूझ रही है. इसे लेकर दिल्ली हाई कोर्ट(DELHI HIGH COURT) ने केजरीवाल सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. मंगलवार को ऑनलाइन सुनवाई के दौरान अदालत ने सरकार के रवैये पर कहा कि, अगर ये हालत रहे तो ऑक्सीजन की कमी से लोग घरों में ही मरने लगेंगे. कोर्ट ने कहा कि हम ये सिचुएशन नहीं चाहते. सुनवाई में कोर्ट ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया कि वो सारे ऑक्सिजन सप्लायर और रीफिलर्स के साथ मंगलवार शाम को ही 5 बजे मीटिंग करे और इसमें क्या तय हुआ, इसके बारे में अदालत को कल तक रिपोर्ट दे. कोर्ट ने कहा कि जरूरत में उतार-चढ़ाव पर लगातार नजर बनाकर रखनी होगी. आपको अपने संसाधनों का सर्वोत्तम इस्तेमाल करना है न कि समय बर्बाद करना है.