दिल्ली पुलिस को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों से जुड़े एक मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने जमकर फटकार लगाई है. कोर्ट में दंगों के आरोपी आसिफ इकबाल तनहा की एक याचिका पर सुनवाई हो रही थी. जिसमें जांच एजेंसियों द्वारा आसिफ के बयानों को मीडिया में लीक करने को लेकर पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई थी. इसी मामले में पुलिस द्वारा पेश की गई रिपोर्ट को जस्टिस मुक्ता गुप्ता ने एक चोरी की मामूली जांच रिपोर्ट से भी बदतर बताया. उन्होंने कहा कि जांच अधूरी है और ये रद्दी के कागज हैं. कोर्ट ने पुलिस से पूछा 'ये वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं. आपने जांच कहां की, आपने किससे पूछताछ की? फाइलें कहां भेजी गई थीं? कौन उन्हें दिल्ली सरकार और गृह मंत्रालय ले गया और कौन उन्हें वापस लाया, रिपोर्ट में कुछ नहीं है. ये सड़क पर पड़े दस्तावेज़ नहीं हैं.' वहीं आसिफ इकबाल के वकील ने कहा कि पुलिस सिर्फ अपने लोगों को बचाने में लगी हुई है.