देश की राजधानी दिल्ली मौसम की मनमानी से परेशान है. एक तो यहां रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है वहीं दूसरी ओर प्रदूषण के मामले में इस फरवरी ने पांच सालों के रेकार्ड को अभी से तोड़ दिया है. महीना खत्म होने में अभी कुछ दिन बाकी है लेकिन आलम ये है कि दिल्ली छह सालों की दूसरी सबसे प्रदूषित फरवरी होने की ओर बढ़ रही है. सरकारी एजेंसी सफर के मुताबिक फरवरी में पिछले साल पूरे महीने में बेहद खराब दिनों की संख्या महज 5 रही थी. लेकिन इस साल यह 23 तारीख तक 15 है. एक्यूआई लेवल जब 301 से 400 के बीच रहे तो उसे बेहद खराब माना जाता है. इस गुणवत्ता पर हवा सांस लेने लायक नहीं होती. अब तक 2016 की फरवरी दूसरी सबसे प्रदूषित फरवरी है. तब बेहद खराब दिनों की संख्या 15 रही थी. इस साल 22 दिनों में ही फरवरी ने इसकी बराबरी कर ली है. परेशानी ये है कि फरवरी के अंतिम दिनों में भी 24 से 26 फरवरी तक प्रदूषण बेहद खराब बने रहने की आशंका जताई गई है.