कोरोना के नियमों के उल्लंघन (Covid protocol violation) को लेकर दिल्ली सरकार (Delhi govt) की तरफ से लगातार बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. कोरोना के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन पर दिल्ली के नामी लाजपत नगर मार्केट (Lajpat Nagar Market) को अगले आदेश तक के लिए बंद तक दिया गया है. कोविड नियमों के उल्लंघन को लेकर यह कार्रवाई की गई है.
मार्केट बंद करने को लेकर बताया गया है कि बाजार में लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे थे. दिल्ली के यमुनापार के बाजारों में भी कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों पर प्रशासन की गाज गिरनी शुरू हो गई है. प्रशासन नियमों का उल्लंघन करने वालों से अब सख्ती से निपट रहा है.
बता दें कि लाजपत नगर मार्केट दिल्ली के प्रमुख बाजारों में से एक है और आम दिनों में यहां भारी संख्या में लोग शॉपिंग के लिए पहुंचते हैं.