दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona) की पस्त होती चाल के चलते अनलॉक की प्रक्रिया में तेजी देखने को मिल रही है, इसी कड़ी में शनिवार से DDMA ने कई इलाकों में बाजारों को खोले जाने की अनुमति दी है. DDMA ने लक्ष्मी नगर मेन मार्केट (Laxmi Nagar Market) और उसके आसपास के बाजार जैसे मंगल बाजार, विजय चौक, सुभाष चौक, जगतराम पार्क, गुरु रामदास नगर को भी शनिवार से ही खोलने की अनुमति दी है.
इसके साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन ना करने के चलते बंद किए गए लक्ष्मी नगर बाजार को भी फिर से खोलने की इजाजत दी है. DDMA ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इलाके में मोबाइल कोविड-19 जांच वाहन तैनात रखें और दुकानदारों तथा विक्रेताओं के लिए टीकाकरण अभियान चलाएं. बाजारों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का भी निर्देश दिया गया.