किसान ट्रैक्टर मार्च के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. लाल किला के आस-पास भारी मात्रा को सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. वहीं बुधवार को भी दिल्ली मेट्रो ने सावधानी बरते हुए है लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाद जामा मस्जिद स्टेशन को बंद किया गया है. लाल किला मेट्रो स्टेशन के एंट्री और एग्जिट दोनों गेट बंद किए गए. वहीं जामा मस्जिद के एंट्री गेट को बंद किया गया, यहां सिर्फ एग्जिट किया जा सकता है. हालांकि बाकी सभी मेट्रो स्टेशन खुले हैं और सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य है. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को हिंसा को देखते हुए डीएमआरी ने सावधानी बरतते हुए करीब 12 मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया था.