देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस से बिगड़ते हालातों के मद्देनजर नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. जिसे लेकर राज्य के प्रवासी मजदूरों में पिछले साल वाली खलबली पैदा हो गई है. जिस वजह से कई दिनों से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर घर जाने वाले लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. बुधवार को भी यहां लोग भारी संख्या में सूटकेस और बैग लेकर जाते नजर आए. इन लोगों का कहना है कि, राजधानी में कोरोना बेकाबू हो रहा है. और वो पिछले साल लॉकडाउन में जिस तरह की परेशानियां झेल चुके हैं. दोबारा ऐसे हालातों में फंसना नहीं चाहते. इसलिए अपने घरों को लौट रहे हैं.