आखिरकार लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में मानसून (Delhi Monsoon) ने दस्तक दे दी है. कई इलाकों में हो रही झमाझम बारिश (Rain) ने लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. तापमान (Temperature) में भी गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कई दिन से दिल्ली में नमी भरी पूर्वी हवाएं चल रही थीं, मॉनसून के बादल भी बन चुके थे, बस बारिश नहीं हो पा रही थी. दिल्ली से सटे गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा (Ghaziabad, Gurugram, Faridabad, Noida) में भी मौसम बेहद शानदार हो गया है. 15 जून से ही मॉनसून की बारिश के लिए दिल्ली वालों का इंतजार बना हुआ था.
पिछले काफी दिनों से राजधानी में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी से दिल्ली के लोगों का बुरा हाल था. हालत ये हो गई कि लोगों का घर से बाहर निकला भी मुहाल हो रहा था. मानसून की दस्तक और ठंडी हवाओं की वजह से गर्मी से काफी हद तक राहत मिल गई है.
ये भी पढ़ें: Himachal Landslide: बोह इलाके में भूस्खलन से 2 की मौत, मलबे में दबे 10 लोगों को बचाने की कोशिश जारी