दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR Weather) में कुछ रोज हुई बारिश के बाद गर्मी से मिली थोड़ी राहत फिर से उमस में तब्दील हो गई है. लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान हैं और तापमान भी हाई हो रहा हैं. हालांकि मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली समेत नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद में सोमवार से 10 सितंबर, यानि 5 दिन तक हल्की से तेज बारिश होने की बात कही है.
जिससे लोगों को गर्मी और उमस से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. इससे पहले सफदरजंग मौसम केंद्र में शनिवार को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम रहा. इसके इलावा, मौसम विभाग ने 8 सितंबर तक हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में भी मीडियम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.