Actress Leena Maria Paul को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर 200 करोड़ रुपये की ठगी में शामिल होने का आरोप है. दिल्ली पुलिस ने मकोका एक्ट (MCOCA) में लीना को गिरफ्तार किया है और जिस मामले में ये गिरफ्तारी हुई है उसमें ED की भी जांच जारी है. दरअसल लीना के बॉयफ्रेंड सुकेश चंद्रशेखर पर आरोप है कि उसने जेल से ही दो बड़े व्यापारिक घरानों के साथ 200 करोड़ रुपये की ठगी की और इसमें लीना व कुछ बैंक कर्मचारियों ने उसका साथ दिया.
लीना के फिल्मी करियर पर नजर डालें तो वो जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'मद्रास कैफे' में नजर आई थीं. इसके अलावा उन्होंने कुछ और फिल्में भी की हैं लेकिन वो कुछ ज्यादा चल नहीं पाईं.
ये भी पढ़ें: Vidyut Jamwal ने गर्लफ्रेंड Nandita Mahtani से कर ली सगाई? नेहा धूपिया ने दी बधाई