दिल्ली के रिंकू शर्मा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. क्राइम ब्रांच की टीम ने इस केस में चार और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपियों की पहचान गवाहों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई. आरोपियों की पहचान दीन मोहम्मद, दिलशान, फैयाज और फैजान के रूप में हुई है. इन में से दीन मोहम्मद की उम्र 40 साल है, बल्कि बाकी आरोपी 21-22 साल के हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली पुलिस का कहना है कि उसने मौका-ए-वारदात का सीसीटीवी खंगाला जिसमें ये चारों आरोपी ये रिंकू शर्मा को घेर कर उस पर लाठी-डंडों से लगातार हमला करते दिख रहे हैं. मामले में 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. यानि अब तक पुलिस ने कुल 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.