गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड और 23 जनवरी की फुल ड्रेस रिहर्सल को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इस दौरान कई मेट्रो स्टेशन बंद रहेंगे और कई रूट पर ट्रैफिक भी डायवर्ट किया जाएगा. ज्वाइंट ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर मनीष अग्रवाल ने बताया कि 23 जनवरी को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल को देखते हुए सुबह 5 बजे से दोपहर 12 तक केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन में यात्री चढ़ और उतर नहीं सकेंगे. वहीं 23 जनवरी को विजय चौक, रफी मार्ग, जनपथ, मानसिंह रोड पर ट्रैफिक को अनुमति नहीं होगी. इसके अलावा 26 जनवरी को सुबह 4 बजे से नेताजी सुभाष मार्ग को भी बंद कर दिया जाएगा. लोगों से अपील की गई है कि वो इन ट्रैफिक एडवाइजरी का ध्यान रखें और परेशानी से बचें.