दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले के प्राचीर में झंडा फहराने का आरोपी दीप सिद्धू अब तक फरार है. दिल्ली पुलिस ने बुधवार को हिंसा को लेकर वांटेड आरोपियों के लिए अब इनाम की घोषणा कर दी है. दीप सिद्धू पर 1 लाख का इनाम रखा गया है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने जुगराज सिंह समेत चार लोगों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया है. इन लोगों पर आरोप है कि ये लाल किला पर धार्मिक झंडा फहराने और लोगों को हिंसा के लिए उकसाने में शामिल थे. बता दें पुलिस ने हिंसा की जांच के लिए ज्वाइंट कमिश्नर बीके सिंह के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम यानी SIT का गठन किया है.