Delhi Pollution: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Kejriwal) ने दिल्ली वालों को आगाह किया है कि 10 अक्टूबर के आसपास से दिल्ली को एक बार फिर प्रदूषण की समस्या से जूझना पड़ेगा, जो कि नवंबर अंत तक जारी रहगा. केजरीवाल ने इसकी वजह आसपास के राज्यों में पराली जलाना (Stubble Burning) को बताया है.
हालांकि सोमवार को केजरीवाल ने दावा किया कि हमने इसका इलाज ढूंढ लिया है. उन्होंने कहा कि पिछले साल पूसा इंस्टीच्यूट ने एक बायो-डिकॉम्पोजर बनाया है जिससे इस समस्या से निजात पाने में मदद मिलेगी. केजरीवाल ने बताया कि इस बायो-डिकॉम्पोजर के इस्तेमाल से 15 से 20 दिनों में पराली गलकर खाद बन जाती है.
केजरीवाल ने केंद्र और राज्य सरकारों से अपील की है कि वो इस बायो-डिकॉम्पोजर का इस्तेमाल करें, इसका छिड़काव पराली पर कराएं, ये बहुत सस्ता है. दिल्ली के सीएम ने कहा कि इस बारे में वो केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से भी मिलेंगे और केंद्र सरकार से इसे इस्तेमाल करने की गुजारिश करेंगे.