मार्च अभी बीता नहीं है, लेकिन राजधानी दिल्ली (Delhi) का गर्मी से बुरा हाल हो चला है. दरअसल दिल्ली में गर्मी (Summer) का 76 साल का रिकॉर्ड टूट गया है. 76 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है, जब दिल्ली का पार 40 को पार कर गया हो. सोमवार को दिल्ली में तापमान 40.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां 1945 में 31 मार्च को तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था. यही नहीं, दिल्ली में लू भी चलने लगी है, जो आम तौर पर अप्रैल के आखिर में चलती है. मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार और बुधवार को तेज हवाओं को चलने से दिल्ली वालों को गर्मी से राहत मिल सकती है.