दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट जारी है. इसी बीच कारोबारी समुदाय की संस्था कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी कैट (CAIT) ने दिल्ली में 1 जून से बाजारों को खोलने की मांग की है. इसके लिए CAIT ने दिल्ली के उपराजयपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अपील की है. दिल्ली (Delhi) के व्यापारी नेताओं का कहना है कि लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से दुकानें और बाजारों के बंद होने से व्यापारी बुरी तौर पर प्रभवित हैं. उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल (Covid protocol) को मानते हुए व्यापारी अपना काम करेंगे.
CAIT के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने सरकार को सुझाया कि दिल्ली में थोक बाजार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक और रिटेल बाजार दोपहर 12 बजे से रात्रि सात बजे तक खोले जाएं. वहीं, दूसरी ओर 1 जून से 7 जून तक दिल्ली में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाए.