तमाम कोशिशों के बावजूद देश की राजधानी दिल्ली और NCR में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. सोमवार सुबह आए आंकड़ों के मुताबिक आनंद विहार में AQI का लेवल 484, मुंडका में 470, ओखला फेज 2 में 465 और वजीरपुर में AQI 468 पाया गया. इसे सीवियर कैटेगरी माना जाता है. रविवार को हवा की गति शांत पड़ने से दिल्ली समेत एनसीआर के सभी शहरों के ऊपर स्मॉग की चादर छाई रही. इसके लिए पंजाब और आसपास के दूसरे राज्यों में पराली जलाए जाने को ही कारण माना जा रहा है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा को जहरीला होने से रोकने के लिए 15 अक्तूबर से ग्रेडेड रेस्पांस एक्शन प्लान लागू किया गया. जो कि बेअसर साबित हो रहा है. परेशानी ये भी है कि अगले दो दिन तक मौसम में खास बदलाव न होने से हवा की गुणवत्ता में सुधार की कोई उम्मीद भी नहीं है.