दिल्ली के शिक्षा निदेशक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गुरुवार को सामने आए इस वीडियो में उदित राय कक्षा 12वीं के स्टुडेंट्स से कह रहे हैं कि आंसर शीट को खाली छोड़कर नहीं आना, चाहे सवाल आए या ना आए. किसी भी तरह कुछ भी लिख कर शीट को भरकर आना है. उन्हें आगे कहते सुना जा सकता है कि, हमने आपके शिक्षकों से बात की है और उन्होंने कहा है कि वो आपको नंबर देंगे बशर्ते उत्तर पुस्तिकाओं में कुछ लिखा हो. वहीं हमने सीबीएसई से ये भी कहा है कि अगर कोई बच्चा कुछ लिखता है तो उन्हें अंक दिया जाना चाहिए. इस वीडियो के सामने आने के बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है. जिसको लेकर विपक्षी दल कांग्रेस और बीजेपी केजरीवाल सरकार पर हावी हो गए है.