राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश (Delhi's Heavy Rain) ने नया रिकॉर्ड बनाया है. इस मॉनसूनी (Monsoon) सीजन में दिल्ली में 1170.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई जोकि साल 1964 के बाद सबसे ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक 1964 में 1190.9 मिमी बारिश हुई थी. परेशानी ये है कि मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिन तक मॉनसून के सक्रिय रहने का अनुमान जताया है और माना जा रहा है कि बारिश पिछले 57 सालों का रिकॉर्ड तोड़ सकती है.
ये भी पढ़ें । Lucknow Rain: भारी बारिश से लखनऊ की सड़कें बनीं तालाब, 2 दिन तक स्कूल-कॉलेज बंद
पिछले दो दशकों में ये तीसरा मौका है जब दिल्ली में मॉनसूनी बारिश ने 1000 मिमी के निशान को पार किया है. सितंबर महीने में हुई बारिश भी पिछले 77 सालों में सबसे ज्यादा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूरे दिल्ली-NCR में रविवार तक बारिश का दौर जारी रहेगा. सोमवार से मौसम साफ हो सकता है.