कोरोना वायरस की दहशत के बीच देश वैक्सीन की कमी से बुरी तरह जूझ रहा है. अब दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने टीके की कमी की बात कही है. केंद्र को लिखी चिट्ठी में सरकार ने कहा है कि उनके पास 18 से 44 वर्ष के लिए केवल तीन दिन की वैक्सीन, तो 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए 4 दिन की वैक्सीन ही रह रह गई है. केंद्र सरकार ने इस महीने वैक्सीन का और स्टॉक देने से इनकार कर दिया है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र से गुहार लगाई है कि अगर वैक्सीन नहीं उपलब्ध कराई गई तो 18 से 44 वर्ष तक की उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन सेंटर बंद करने पड़ेंगे.