दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने नया कीर्तिमान स्थापित करने की बात कही है. ये कीर्तिमान है 1 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट करने का. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''दिल्ली ने नया कीर्तिमान बनाया है. हमने एक करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जो कि दिल्ली की आधी आबादी है.'' बता दें कि दिल्ली में बुधवार तक 1 करोड़ 59 हजार 193 सैंपल की जांच की चुकी है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में लगातार कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट भी दर्ज की जा रही है. बुधवार को राजधानी में 228 नए मामले दर्ज किए गए और 10 लोगों की मौत हुई.