किसान आंदोलन की वजह से एनएच-9, एनएच-24 और गाजीपुर बार्डर को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया है. इस वजह से पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में भारी जाम लगा हुआ है. दिल्ली से नोएडा और गाजियाबाद आने-जाने वालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. सोमवार सुबह अक्षरधाम, DND, सरिता विहार की तरफ जाने वाले रास्ते में घंटों गाड़ियां रेंगते रहीं. वहीं दिल्ली पुलिस ने महाराजपुर बॉर्डर को बंद कर दिया है और बैरिकेडिंग लगा दी है. इसी के चलते महाराजपुर से वैशाली तक लंबा जाम लग गया है. सप्ताह का पहला दिन होने के कारण वाहनों का दबाव अधिक है.