नए कृषि कानूनों के खिलाफ गणतंत्र दिवस पर आज किसान ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. जिससे सुरक्षा को लेकर दिल्ली पुलिस की चिंता काफी बढ़ा गई है. दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर रैली को देखते हुए बीती देर रात से ही ट्रैक्टरों का हुजूम लगना शुरू हो गया है. हालांकि पंजाब, हरियाणा और यूपी समेत कई राज्यों से सोमवार को ही ट्रैक्टर धरना स्थल पहुंच गए थे. वहीं ट्रैक्टर परेड को लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम दिख रहे हैं. दौलतपुरा रोड, जीटी करनाल रोड पर दिल्ली पुलिस की ओर से बैरिकेड लगा दिए गए है, ताकि बड़ी संख्या में लोग आगे ना आ सकें ऐसा ही कुछ दिल्ली से सटे दूसरे बॉर्डर्स पर देखने को मिल रहा है. परेड पर जहां ड्रोन से नजर रखी जाएगी, वहीं सादी वर्दी में भी पुलिस मौजूद रहेगी. दिल्ली के ITO, यमुना ब्रिज और सुब्रमण्यम भारती मार्ग में पुलिस ने बैरिकेड़िंग बढ़ा दी है और सुरक्षा की दृष्टि से फायर फाइटर की गाड़ियों को तैनात किया है.