राजधानी दिल्ली में सभी साप्ताहिक बाजार (Delhi Weekly Market) 9 अगस्त से खुलेंगे. कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर में मामलों के बढ़ने के चलते कई गतिविधियों को बंद कर दिया गया था. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट करते हुए लिखा सोमवार से साप्ताहिक बाजार खुल रहे हैं. ये गरीब लोग हैं. सरकार उनकी रोजी-रोटी को लेकर काफी चिंतित है. हालांकि, सभी का स्वास्थ्य और जीवन भी अहम है. मैं सभी से इन बाजारों के खुलने के बाद कोविड (Covid Protocol) के उचित व्यवहार का पालन करने का आग्रह करता हूं.
CM केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की वजह से जब लॉकडाउन का ऐलान किया गया तो उसका असर छोटे छोटे कारोबारियों पर पड़ा. दिल्ली सरकार उनकी दिक्कतों से वाकिफ रही है. अब हालात नियंत्रण में हैं, लिहाजा साप्ताहिक बाजारों को खोलने का फैसला किया गया.