गिरते तापमान का साथ-साथ दिल्ली एनसीआर में हवा की क्वालिटी भी लगातार गिर रही है . मंगलवार को हवा की गति थमने से प्रदूषण के स्तर में इजाफा दर्ज किया गया. आनंद विहार में सुबह एयर क्वालिटी 407, आईटीओ 388, पटपड़गंज 406 दर्ज की गई. प्रदूषण के कारण कई इलाकों में स्मॉग भी है जिससे विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई. सरकारी एजेंसी सफर ने आने वाले दिनों में प्रदूषण और बढ़ने की आशंका जताई है.