दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी का अब अपना अलग शिक्षा बोर्ड होगा. दिल्ली कैबिनेट की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई.साल 2021-22 में कुछ स्कूलों में नए बोर्ड के तहत पढ़ाई होगी. अभी दिल्ली में केवल CBSE/ICSE बोर्ड थे. लेकिन अब दूसरे राज्यों की तरह दिल्ली का भी अपना शिक्षा बोर्ड होगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब ऐसी शिक्षा तैयार की जाएगी जिससे पढ़ाई के बाद स्टूडेंट्स को रोजगार के लिए धक्के ना खाने पड़े. उन्होंने कहा आज पूरा शिक्षा तंत्र रटने पर जोर देता है, जिसे बदलकर समझने पर जोर देना पड़ेगा.बताया जा रहा है कि
नये बोर्ड का लक्ष्य बच्चों में समझने की ताकत बढ़ाना होगा
बच्चों के असेसमेंट के लिए हाई टेक तकनीक का इस्तेमाल होगा
20 से 25 सरकारी स्कूलों की पढ़ाई दिल्ली के बोर्ड के तहत होगी
इस लेकर एक गवर्निंग बॉडी और एक्सक्यूटिव बॉडी भी बनाई जाएगी