दुनिया का पहला मास्क फ्री(Mask free) होने का दावा करने वाले देश इजराइल(Israel) पर कोरोना वायरस की नई लहर हावी होती दिख रही है. यहां पिछले 10 दिनों में कोरोना के नए डेल्टा वैरिएंट(Delta Variant) के मामले तेजी से बढ़े रहे हैं.सबसे खतरनाक बात ये है कि यहां इस वैरिएंट से वो लोग संक्रमित हो रहे हैं जो कि वैक्सीन भी ले चुके हैं. यहां अब तक 8 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग कोविड से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि करीब 6500 लोगों की इस वायरस से जान जा चुकी है. जिसके मद्देनजर इजराइल की नई बैनेट सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क(Mask) पहनने को फिर से जरूरी कर दिया है.
इज़राइल के पैंडेमिक रिस्पॉन्स टास्कफोर्स के प्रमुख, नचमन ऐश ने जानकारी देते हुए कहा है कि, एक दिन में 100 से ज्यादा नए मामले आने के बाद सार्वजनिक जगहों(Public places) पर मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया गया है. ऐश ने कहा कि, भारत में पहली बार देखे गए अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट्स की वजह से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी की आशंका थी.