कोरोना का डेल्टा वेरिएंट (Delta variant) पूरे यूरोप में अपनी जड़ें जमा रहा है. यही कारण है कि यूरोप (Europe) समेत कई देशों में तालाबंदी बढ़ने का खतरा मंडराने लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में 90 फीसदी नए कोरोना (covid) मामलों के लिए डेल्टा वेरिएंट ही जिम्मेदार है. इसको देखते हुए यहां लॉकडाउन (Lockdown) की पाबंदियों को चार हफ्ते और बढ़ाया गया है. यानी यहां तालाबंदी 19 जुलाई को खत्म होगी. स्पेन (Spain) का कहना है कि डेल्टा वेरिएंट 6 से 7 हफ्तों में देश में संक्रमण का सबसे बड़ा कारण होगा.
चीन (China) के दक्षिणी प्रांत ग्वानझोउ में कोविड-19 के नए स्वरूप के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सिनेमा घर, थिएटर, नाइट क्लब और बंद स्थानों पर होने वाली अन्य गतिविधियों को बंद करने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही जिम्बाब्वे और श्रीलंका में भी डेल्टा वेरिएंट के कई मामले सामने आए हैं. इसको देखते हुए इन देशों में भी पाबंदियां बढ़ाई जा रही हैं.
बता दें डेल्टा वेरिएंट सबसे पहले पिछले साल सितंबर में भारत में मिला था. WHO के मुताबिक कोरोना का डेल्टा वेरिएंट अब तक 53 से ज्यादा देशों में फैल चुका है.